दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सपा में हुए सामिल
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। जनपद में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर है। ऐसे में जोड़ तोड़ की राजनीति भी खूब चल रही है। बुधवार को महादेवा विधान सभा के महसो भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव के साथ करीब एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी व विधायक अतुल चौधरी के आवास पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में समाजवादी का दामन थाम लिया।
रवि श्रीवास्तव ने कहा भाजपा में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। कुछ लोग चापलूसी की बदौलत मार्ग से भटका रहे हैं । जहां सम्मान नहीं वहां काम नहीं ,भाजपा के लोग भय भूख भ्रष्टाचार मंहगाई , बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य की बात नहीं करते। हमेशा समाज को बांटने की बात करते हैं। जो राष्ट्र हित में नहीं है। संविधान बचाना है तो इण्डिया गठबन्धन को जिताना है।
वरिष्ठ ब्यवसायी समाज सेवी शैलेश मणी त्रिपाठी ने कहा हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई सभी का यह देश है, अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति है ।
संस्कार विहीन समाज व विचार हीन राजनीति किसी को कुछ नहीं दे सकती।
समाजवादी पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओं का इण्डिया गठबन्धन मे शामिल शिव सेना यू बी टी के प्रदेश सचिव संजय प्रधान , सामाजवादी प्रभारी राजेश यादव ने महसों कैंप कार्यालय पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप पाण्डेय, मदन मिश्र, दीन दयाल यादव, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार सिंह, अंकित गौड़, विनित पाण्डेय, बाबू राम यादव, रानू प्रताप, अम्बरीष गुप्ता, मुलायम यादव, राहुल पाण्डेय, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश ठाकुर , अंकित कुरियार आदि मौजूद रहे।