न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
प्रदेश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है आगामी पांच दिन हीटवेव का असर और तेज रहेगा दिन के तापमान में भी दो डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र जयपुर ने पांच दिन राज्य में ऑरेज और रेड अलर्ट जारी किया है इन हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संभाग,जिला एवं उपखंड के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिजली,पानी और चिकित्सा को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के बाद इन विभागों के अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा है। उधर, गर्मी के चलते एक मनरेगा महिला श्रमिक की बूंदी जिले में मौत हो गई है।
स्टेट लेवल पर बनाया कंट्रोल रूम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण आबादी को बिजली कटौती और पानी की कमी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों के अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें और बिना पूर्व सूचना के मुख्याल छोड़ें।
पीएचईडी विभाग की ओर से गर्मी के दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां 0141-2222585 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसी प्रकार, बिजली आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं की शिकायत विभिन्न डिस्कॉम्स द्वारा संचालित किए जा रहे हेल्पलाइन नम्बरों या बिजली मित्र एप पर की जा सकती है।
सीएम भजनलाल ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रसार भी किया जाए और इन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तर एवं जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम सक्रियता से कार्य करें। इसके लिए उन नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।