दृष्टि बाधित केशव पंडा ने प्राप्त किए 87.40 प्रतिशत अंक।
ब्रेल लिपि से पढ़ाई करता है केशव पंडा।
नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणाम में नोहर शहर के दृष्टिबाधित विद्यार्थी केशव पंडा ने 12 वीं कक्षा में 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नोहर का नाम रोशन किया हैं व परिवार में खुशी का माहौल हैं।
दृष्टि बाधित केशव पंडा का कहना है कि विद्यालय में गुरुजनों द्वारा जो पढ़ाई करवाई जाती है, उसे वो यूट्यूब ,ऑडियो आदि से याद कर लेता है साथ ही ब्रेललिपि से भी पढ़ाई भी करता हैं।
केशव पंडा का कहना है कि पढ़ाई के बाद परीक्षा में उसे एक लेखक उपलब्ध करवाया जाता है ,लेखक केशव को सवाल बताता है और लेखक केशव के कहे अनुसार उसका उत्तर लिख देता हैं।
केशव के दादा शिक्षाविद्ध मंगलचंद पंडा का कहना है कि परिवार ने केशव में कभी हीनता नही आने दी,सबने केशव को मोटिवेट किया ,जिसके चलते केशव ने आज 12 वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की हैं।
पूरे परिवार में खुशी का माहौल हैं।
नोहर से… अलीशेर की रिपोर्ट। +919785510338