न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में हटीवव यानि लू ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। दोपहर तक तो हालात ये हो जाते है कि आमतौर पर लोगों से भरी रहने वाली सड़कों पर सून पसर जाती है। रात को भी लू से राहत नहीं मिल रही। अब मौसम विभाग ने राजस्थान के कई संभागों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 22 और 23 मई को भीषण गर्मी पड़ेगी। हीटवेव का भंयकर असर रहेगा। जिसमें जोधपुर, बीकानेर, शेखावटी क्षेत्र, जयपुर संभाग, भरतपुर और कोटा संभाग का क्षेत्र शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार हीटवेव के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी। दो डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा, जो रात को जारी रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।