ब्यूरो चीफ रितिक कुमार
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
जालौन,पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो मे चले लाठी ठंडे
उरई। कालपी थाना क्षेत्र के मुहल्ला गणेशगंज मे पुरानी रंजिश को लेकर मुहल्ले के ही दो पक्ष आपस मे भिड़ गये । जिसमे दोनो पक्षो के लोग घायल हो गये।जिसमे एक पक्ष मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा से मिला और शिकायत की । शिकायतकर्ता पक्ष ने बताया कि वह गणेशगंज थाना कोतवाली कालपी का निवासी है। घटना दिनांक 20.05.2024 को समय करीब 11 बजे रात्रि की उसके घर पर रजत यादव पुत्र भारत सिंह, रीनित यादव, ऋषि, राम, भारत सिंह, शिवम उर्फ टीटी, हीरो यादव, सुरजीत, अजीत यादव सपा नेता, आशुतोष यादव, सोनू, इंशु यादव, छोटू बनिया, करीब 5 अज्ञात लोग घर मे घुस मे आये और मारापीटा और घायल कर दिया। जिससे प्रार्थी शेर वी मुहम्मद आरिफ, रज्जाक उर्फ पल्लन, रमजानों, राविया, नजमा बेगम, जमीला बेगम, एवं मुहल्ले के जो व्यक्ति बचाने आये उनको भी मारापीटा मौके पर पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने घायलो को अस्पताल भिजवाया जहां से ईलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। पूरे प्रकरण मे दोनो पक्ष के लोग घायल हुये पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर घायलो मेडीकल कराकर जांच शुरू कर दी।