ग्राम पंचायत सुरेली में पेन करसाड मडलिंग (शादी) आरम्भ
संवाददाता पुनीत मरकाम
कांकेर। ब्लाक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम सुरेली में देव जात्रा पेन करसाड का 19 मई से 23 मई तक आयोजन रखा गया है। 19 मई को सभी पेन शक्ति का आगमन होगा, 20 को पेन करसाड मडलिंग (शादी) किया जाएगा और 21 को टिकावन एवं पेन सेवा के बाद 23 मई को आयोजन का समापन किया जायेगा। आयोजन में अध्यक्ष झाड़ूराम कावडे, उपाध्यक्ष मनीष कावडे, कोषाध्यक्ष अमर कावडे, सचिव शेखर कावड़े, संगठन मंत्री डिकेश्वर कावड़े, व्यवस्थापक शालिक कावड़े, संचालक लोकेश कावड़े एवं रामप्रसाद कावड़े, पेन सिरहा – प्रभाराम कावड़े, पेन मतवार डोकरा पुजारी – अमित कावड़े, पेन हिराकुंवारी पुजारी- बलदेव कावड़े, पेन सोनकुंवारी पुजारी- कुँवार सिंह कावड़े, कोयलाड़ कुँवारी पेन पुजारी – सोनाराम कावड़े, कच्च कुँवारी पुजारी – हरिचन्द्र कावड़े, माता पुजारी – प्रभाराम कावड़े, गायता – कृष्णा राम कावड़े, डोकरा पुजारी – मनोज कावड़े, सगाजन एवं ग्रामवासी आदि लोग कार्यक्रम/आयोजन में सामील हुए।