न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती
नादौती उप जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्पार्किंग से 600 से अधिक मुकदमो का रिकॉर्ड जल गया
नादो टीम आज में जल कार्यालय रिकॉर्ड नाड़ोती उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें करीब 600 से अधिक मुकदमों के रिकॉर्ड मजिस्ट्रेट की किताब में फर्नीचर जल गया सुबह लोगों ने कार्यालय में धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी सूचना नायक तहसीलदार धनीराम प्रजापत को दी तहसीलदार मय स्टाफ के एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए नायक तहसीलदार की सूचना देने के करीब 25 मिनट में गंगापुर से दमकल आने पर करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया टोडाभीम एसडीएम सुनीता मीणा भी ना धोती एसडीएम कार्यालय पहुंची इसके बाद उन्होंने आग लगने से हुए नुकसान का मौका मुआवजा एसडीएम कार्यालय के लीडर वीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि आज में जलने वाले फाइल ज्यादातर निवारण हो चुके मुकदमों से संबंधित है शॉर्ट सर्किट होने से लगी आज एसडीएम कार्यालय के नायक तहसीलदार भारत लाल मीणा लीडर वीरेंद्र गुर्जर आदि ने बताया कि मजिस्ट्रेट कार्यालय में जहां रिकॉर्ड रखा था वहीं पर बिजली के दो बोर्ड लगे हुए हैं इसमें स्पार्किंग होने से रिकॉर्ड में आग लगने का अंदेशा है नाड़ोती एसडीएम कार्यालय में रात को किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है रात को यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी पर होता तो समय पर आग लगने का पता चलता और तुरंत आज पर काबू पाया जा सकता था