नितीश श्रीवास्तव
सत्यार्थ न्यूज रिपोर्टर
कानपुर यशोदा नगर क्षेत्र के देवकी नगर में नीलम तिवारी के पति राहुल तिवारी ने अपनी बीवी नीलम तिवारी को अपने मकान की छत से फेक कर उसकी हत्या की और फरार हो गया
और वही उस महिला के परिवार वाले और रिश्तेदारों ने केंडिल मार्च निकालना चाहा तो यशोदा नगर चौकी इंचार्ज ने कहा अगर आप लोग केंडिल मार्च निकालते है तो राहुल तिवारी भाग जाए गा यानी की देखा जाए तो कही न कही चौकी इंचार्ज को मालूम है की राहुल तिवारी यशोदा नगर में कही न कही छुपा हुआ है नीलम तिवारी के परिवार का कहना है जैसे राहुल तिवारी ने नीलम तिवारी की हत्या की है वैसे ही राहुल तिवारी को फांसी दी जाए वरना मैं यह शिकायत लखनऊ सीएम ऑफिस तक लेकर जाओगी,,