दबंग युवकों ने घर में घुसकर किया दो भाइयों पर जानलेवा हमला,
परिवारिक विवाद में दबंगो ने किया जानलेवा हमला,
पीड़ित दोनों भाइयों को बेरहमी से चाकू से काटा,
दोनों भाइयों के आई काफी गम्भीर चोटें ,एक की हालत ज्यादा गम्भीर,
हमला करने बाले हमलावर रिश्तेदार बताए जा रहे हैं,
दबंग युवक बने कसाई जानवर की तरह दोनों भाइयों को काटा
दबंगो के नाम सलमान व साविर बताए जा रहे हैं,
2 दिन पहले की घटना थाना खंदौली पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही,
खंदौली पुलिस के 2 दिन कार्यवाही लिए चक्कर लगातार रहे पीड़ित व उसकी पत्नी,
अंत में आकर पुलिस ने पीड़ित को ही किया थाना में बन्द,
पीड़ित की गर्दन पर भी दबंग ने चाकू से किया था वार ,गर्दन कटी हुई पीड़ित थाना में बन्द,
खाना पीना भी नहीं खा पा रहा है पीड़ित युवक,
पुलिस ने कार्यवाही न करते हुए पीड़ित पर ही कर दी उल्टी कार्यवाही,
विपक्षी दबंगो की बताई जा रही है ऊंची पहुँच,
दबंग दूसरे दिन अपना कान काटकर खुद पहुंच गया थाना,
लेकिन पुलिस ने पीड़ित की कोई कार्यवाही न करते हुए पीड़ित को ही किया थाना में बन्द,
गर्दन कटने के कारण पीड़ित की हो सकती है ज्यादा हालात खराब ,अनहोनी की आशंका,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय दलाल किस्म के नेता व पुलिस पीड़ित परिवार पर बना रहे हैं राजीनामा का दबाब,
दोनों भाईयों को बेरहमी से चाकुओं से दबंगों ने गोदा लेकिन पुलिस कार्यवाही करने में असमर्थ,
पीड़ित के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मुढ़ी चौकी प्रभारी इस मामले में बात करने को तैयार नहीं,
सूत्रों के अनुसार चौकी प्रभारी अमन कुमार पांडेय की दबंगो के साथ संलिप्तता बताई जा रही है,
जब से मुढ़ी चौकी पर चार्ज लिया है तब से नहीं मिल रहा गरीबों को न्याय ,दर दर भटकते हैं गरीब,
सूत्रों के अनुसार चौकी प्रभारी के दबंगों ,अवैध कार्य करने बालों एंव दलाल किस्म के व्यक्तियों के साथ ज्यादा गहरे सबंध,
जल्द पीड़ित परिवार लगाएगा उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार,
मामला थाना खंदौली के शाह नगर का है