रिपोर्टरः सन्तोष शर्मा
बलियाः ,चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में आयोजित समरकैंप में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, खूब की मस्ती
बलियाः सिकन्दरपुर स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारा।
प्रबंधक शेख अहमद अली “संजय भाई” ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चों ने सुंदर लिखाई, कविता गायन, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, मिट्टी तथा वेस्ट मैटीरियल से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां तैयार की और सीखा। साथ ही भारतीय सभ्याचार से संबंधित गतिविधियों, चित्रकारी और नैतिक शिक्षा, पाक कला से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई गतिविधियों निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने बताया कि इस बार गर्मी की छुट्टी में भीषण गर्मी के बावजूद भी बच्चों ने स्वैच्छा से बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में भाग लिया। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करना था। बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कैंप को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इसके लिए सभी बच्चे तथा उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। ट्रेनर राजाराम यादव तथा तमन्ना परवीन ने इस कैंप के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में भरपूर सहयोग किया। अंत में बच्चों के द्वारा बना कर लाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त अध्यापक अध्यापिकाओं सहित मौजूद सभी कर्मचारियों ने उठाया तथा सभी की सराहना किया। प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि निश्चित रूप से इस बार के समर कैंप में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है इसमें सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं का सहयोग रहा है।
अगले सत्र में छोटे बच्चे भी समर कैंप में शामिल होंगे
तथा अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान दयानंद प्रसाद, मोहम्मद सनाउल्लाह, अनिल यादव, सैफ अली अंसारी, गजेंद्र बहादुर यादव, घनश्याम प्रसाद, राजाराम यादव, रेयाज अहमद, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम, मनोहर कुमार, राजेश राय, निर्भय नारायण सिंह, मुख्तार अहमद, गौहर खान, हुमा नसरीन, हेना, शांति मोदनवाल, पिंकी सोनी, सलीकुन निसा, सफिया खातून, लायबा, नफीस, यासमीन, राबिया सुल्ताना, कनिज गौसिया, ममता चौहान आदि मौजूद रहे।