जालौन
रिपोर्ट ओम नारायण
(जालौन).: जालौन में 20 को पांचवें चरण के चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना,
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट पर 5 विधानसभाओ के कुल 20 लाख 6129 मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग, मतदान कराने के लिए 7000 से अधिक कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, जबकि 1021 बनाये गए मतदान केंद्रों के लिए 1474 पोलिंग स्टेशन के लिए पार्टियां हुई रवाना, जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की देख रेख में की गई रवाना, जनपद में 21 अतिसंवेदनशील व 125 संवेदनशील चिन्हित किये गए मतदान केंद्र, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 16 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 4 कंपनी पीएसी के साथ करीब 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, पांचवे चरण के चुनाव को लेकर कल जनपद में होना है मतदान, वही जिले में 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा मतदान !!