रिपोर्टर- सुनील कुमार
राज्य- उत्तर प्रदेश
जिला- barailly
तहसील- bahri
गाँव- इटौआ
गाँव इटौआ मे बजरंग दल एवम विश्व हिंदू परिषद का कार्य क्रम सफल रहा
देवरनिया- गाँव इटौआ में बजरंग दल &विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारि &कार्य कर्ता मौजूद रहे/ इस कार्य क्रम में बिश्व हिंदू परिषद के बरिष्ठ अधिकारी श्री सुनील बाबू गुप्ता, शानू गंगवार, वीरपाल गंगवार, राकेश यादव, राधा कृष्ण गंगवार, सुरेंद्र पाल शर्मा, आदि, इसमे कार्य कर्ता कृष्ण पाल गंगवार, सुनील मौर्या, तिलक राम यादव, अरविंद श्रीवास्तव, जसवंत, एवम समस्त ग्राम वाशी मौजूद रहे/
इस कार्य क्रम में आये वरिष्ठ अधिकारीयों का फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया,
कार्य कर्ताओ ने स्वागत की पूरी व्यवस्था की
और इस कार्य क्रम में वीरपाल गंगवार को जिला स्तर पर अधिकारी नियूक्त किया और हिंदू धर्म के लोगो को एक जुट रहने को कहा /
इस तरह कार्य क्रम को समाप्त किया/