बारिश से तेंदूपत्ता खराब किसानों को अधिक नुकसान
………………………………………. सत्यार्थ न्यूज़ से रिपोर्टर पुनीत मरकाम
अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत
इस साल गर्मी में हर रोज हों रहीं बारिश से (हरा सोना)तेंदूपत्ता तोड़ाई प्रभावित हो रही है। बारिश के चलते तेंदूपत्ता हरा सोना भींग जा रही है। इस कारण पत्ता काला हो रहा है। ग्रामीणो को खेती किसानी में सहयोग होता है। लेकिन इस साल बारिश के कारण नुकसान हो रहा है। भैंसासुर, टेमरुपानी, सुरेवाही, जेठेगांव एवं आमाकोट समितियों में पानी के कारण तेंदूपत्ता ( हरा सोना) तोड़ाई पर असर पड़ा है। तिजू राम बघेल शोध कर्ता व साहित्यकार, ललित बघेल, रामेश्वर देहारी ने बताया कि तेंदूपत्ता ( हरा सोना) के पैसे से खेती किसानी और ट्रेक्टर जोताई बैल खरीद, शादी विवाह, बच्चों के पेन,काफी, ड्रेस व अन्य चीजों खरीदीं करते हैं। मौसम खराब होने के कारण हर दूसरे दिन बारिश हो रही हैं।