राजस्व टीम एवं तहसीलदार दुर्गूकोन्दल के द्वारा आमागढ के खंडी नदी में अवैध रेत परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया।
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
दुर्गुकोदल 19 मई 2024 जिले में लगातार रेत की अवैध परिवहन पर कार्यवाही जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर तहसीलदार दुर्गुकोदल के उमाकांत जायसवाल के द्वारा विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आमागढ की खड़ी नदी में छापा मारकर दो ट्रैक्टर सीजी 19 बी एन 6023 एवं सीजी 19 क्यूं 8860से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया जिसे राजस्व विभाग एवं तहसीलदार द्वारा छापा मारा कर जप्त किया गया तहसीलदार एवं राजस्व टीम के द्वारा दोनों ट्रैक्टर को वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना दुर्गुकोदल में सुपुर्द कर दिया गया वही तहसीलदार दुर्गुकोदल के द्वारा जपती बनाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना में सुपुर्द करते हुए प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर को तहसीलदार के द्वारा प्रतिवेदन दिया गया।