सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने जनमन योजना की समीक्षा बैठक ली,संबंधित अधिकारीयो को दिए दिशा निर्देश।
कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन ने बंगले पर जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यो की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की।निर्देश दिए कि जिले में निवासरत सभी सहारिया परिवारों का पुनः भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये।
संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिए कि जिले में ऐसे सहारिया परिवार जो वर्तमान में गांव में निवासरत है उनका जाति प्रमाण-पत्र,आधार कार्ड,समग्रआईडी, ईकेवाईसी,आयुष्मान कार्ड एवं किसान सम्मान निधि तथा किसान क्रेडिट कार्ड आदि तैयार नहीं है तो शीघ्र ही तैयार करवाए जाए जिससे पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत आगामी समय में शासन द्वारा चलाई जा रही उक्त सभी योजनाओं का लाभ मिल सके और ऐसे परिवार जो गांव से अनुपस्थित है उनका प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,पटवारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाये।