Advertisement

रामगढ़-14 लोकसभा क्षेत्र मतदान की तिथि 20 मई 2024।

http://satyarath.com/

14 लोकसभा क्षेत्र मतदान की तिथि 20 मई 2024।

 

https://satyarath.com/
*#इस बार दिन भर मतदान, प्रातः 7:00 बजे से मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 20 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन रामगढ़ पूरी तरह से तैयार, डिस्पैच का कार्य शुरू।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, अधिकारी रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मौजूद।
========
742735 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग।

22 बड़कागांव में 386615 मतदाता 197437 पुरुष, 187375 महिलाएं एवं 12 ट्रांसजेंडर करेंगे अपने मताधिकार
23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 6120 मतदाता 181672 पुरुष एवं 174448 महिलाएं करेंगी अपने मताधिकार का प्रयोग।
22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 237 भवनों में बनाए गए हैं 456 बूथ 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 229 भवनों में बनाए गए हैं 402 बूथ।महिला मतदान पदाधिकारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे 14 मतदान केंद्र। निर्वाचन के मद्देनजर बनाए गए हैं 6 युवा मतदान केंद्र, 6 दिव्यांग मतदान केंद्र एवं विशेष थीम के तहत 6 मतदान केंद्र।सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर 22 बड़कागांव के लिए 2156 एवं 23 रामगढ़ के लिए 1892 मतदान पदाधिकारी कर रहे हैं कार्य।

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!