लोकसभा चुनाव को लेकर भुरकुंडा में किया गया अर्ध सैनिक बल द्वारा पैदल मार्च
भुरकुंडा।लोकसभा चुनाव को सफल और शान्ति पूर्ण बनने के लिए भुरकुंडा ओपी के एस आई निर्भय कुमार के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बल के जवानों ने किया पैदल मार्च भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में किया। इस दौरान भुरकुंडा बाजार, बिरसा चौक, सुंदर नगर, पटेल नगर, रिभर साइड, सौदा डी, सेन्ट्रल सौदा सहित ओपी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण। और लोगों से अपील करते हुए कहा कि निभिॅक होकर शान्ति पूर्ण हो कर मतदान करें वहीं लोगों से पुलिस की सहयोग करें के लिए भी कहा गया।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़