बच्चों को दिया जा रहा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानबेड़ा के बच्चों को व्यावसायिक विषय ऑटोमोबाइल में ग्रीष्मकालीन ऑन-जॉब प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए बच्चों को उनके नजदीकी सर्विसिंग सेंटर पर प्रशिक्षण दिया जाना है। बच्चों को उनके नजदीकी सर्विसिंग सेंटर – सिन्हा ऑटो सेंटर तथा जितेन्द्र ऑटो पार्ट्स पर ऑन-जॉब प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उक्त ट्रेनिंग 80 घंटे का कराया जाता है शाला परिवार से प्राचार्य लिनुस मिन्ज, प्रधान पाठक जयराम तेता, राजेश शर्मा, मीनेश्वर ठाकुर ,महेश यादव, ऑटोमोबाइल्स शिक्षक देवेंद्र साहू तथा स्कूली बच्चे वसुंधरा जैन, देवयानी सरोजिया, हेमराज, सुमित ,रागिनी, अनामिका आदि उपस्थित थे।