अंकित वर्मा
जिला ब्यूरो चीफ
जिला लखीमपुर खीरी
दिनांक 18.05.2024
लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपरहा के मजरा देवरिया निवासी किसान के खेत में शनिवार को गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने पर आक्रोश फैल गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह गांव देवरिया निवासी सर्वेश वर्मा के गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष पड़े देखे। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू युवा वाहिनी के पीयूष जायसवाल आशीष वाजपेई, सोनू मिश्रा, जैनेंद्र मिश्रा आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमकर हंगामा किया। चौकीदार की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी हैदराबाद दीपक तिवारी और सीओ अर्जेंद्र यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोवंश के अवशेष मिलने की पुष्टि की।
थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अवशेषों की जांच पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रमोद वर्मा से कराई गई है।