न्यूज़ का नाम सत्यार्थ प्रकाश सत्य की आवाज
न्यूज़ रिपोर्टर का नाम अरुण वर्मा लहरपुर
दिनांक 18 may.
स्थान , दरियापुर
जनपद सीतापुर
बिजली के तार लोगों के लिए जानलेवा खतरा
बिजली के तार सड़क के किनारे लटक रहे नीचे और बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान पता नहीं कब कितनी बड़ी दुर्घटना हो जाए खंबे के पोल से नंगे तार लटक रहे यह रास्ता एक गांव को भी जाता है वह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय को भी जाता है इसकी बात जब विद्युत विभाग के कर्मचारी से बात फोन पर की गई तो बताया की जानकारी मिली है समस्या का समाधान तुरंत कराया जाएगा