Advertisement

हिंडौन सिटी – भागवत कथाआयोजन में श्रदालु के भजनों का आनंद लेते हुए

http://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम  हिंडौन सिटी

https://satyarath.com/ भागवत कथाआयोजन में श्रदालु के भजनों का आनंद लेते हुए शहर में हजारिया की कोठी में भीषण गर्मी के चलते भागवत कथा का सुनने हजारों लोगों की भीड़ लागी रहती है कथा में प्रवचन कर रहे छत्तीसगढ़ से आए पंडित मनोज शास्त्री जी द्वारा भागवत कथा में ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें बाल रूप श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई शास्त्री जी द्वारा संचालित प्रवचन कृष्ण द्वारा की गई लीला ओ का महत्व बताया गया भजनों के माध्यम से कथा में स्रोताओ का मनमोहक भाव विभोर हो कर राम कृष्ण के संगीतमें भजनों से पुरुषों महिलाओं ने नृत्य किया गया प्रवचन करता द्वारा प्रहलाद और वामन भगवान का अवतार के बारे में बताया गय सह आचार्य मनमोहन पांडे के द्वारा मंत्रोंच्चारण पूजन कर भागवत पोथी की महा आरती करी कथा का करीब हजारों लोगों ने आनंद उठाया और बताया गया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से भाईचारो और प्रेम की भावनाओं को बढ़ावा मिलता है

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!