न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घुमचक्कर स्थित पवन होटल में किसी अज्ञात व्यक्ति की 40 हजार से अधिक की राशि होटल मालिक को मिली है। जिसके बाद होटल मालिक होटल में आए असली मालिक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पवन होटल के मालिक जगदीश प्रसाद सिखवाल ने समाचार गढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि गत 12 मई की शाम को होटल में उन्हें एक पैकेट मिला जिसके अंदर 40 हजार से अधिक की राशि मिली है। इसके बाद होटल मालिक सिखवाल अब तक असली मालिक का इंतजार कर रहे हैं। होटल मालिक जगदीश प्रसाद सिखवाल का कहना है कि होटल में आए किसी व्यक्ति की अगर रुपए गिर गए हैं वह होटल में आकर अपने रूपयों की सटीक जानकारी देकर रुपए ले जा सकता है।