न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
इस चिलचिलाती धूप बढ़ती गर्मी से आमजन के साथ पशु पक्षियों का भी बेहाल है। पक्षियों को पानी की व्यवस्था करवाने और उन्हें इस गर्मी में संरक्षण के लिए श्रीडूंगरगढ़ पालिका द्वारा 500परिंडे लगाकर उनमें जल भरा जाएगा। जिसकी शुरुआत पालिका परिसर में परिंडे लगाकर की गई।
एसडीएम उमा मित्तल, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, थानाधिकारी इंद्रकुमार, ईओ संदीप बिश्नोई ने परिंडे लगाकर उनमें जल भरा। ईओ बिश्नोई ने कहा कि कस्बे में कुल 500 परिंडे लगाएं जाएंगे ताकि गर्मी से बेहाल पक्षियों को राहत मिल सके। इसके साथ ही
पशुओं ले लिए पानी की खाली खेळीया भरी जायेगी