न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी कार्यालय में एसडीएम उमा मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम मित्तल की उपस्थिति में तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, थानाधिकारी इंद्रकुमार, ईओ संदीप बिश्नोई, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे। मित्तल ने बस ऑपरेटरों को कस्बे के भीतर बसें नहीं ले जाकर केंद्रीय बस स्टैंड सरदारशहर रोड़ पर ले जाने के लिए कहा ताकि बसों के द्वारा लगने वाले ट्रेफिक जाम ना हो तथा जाम से आमजन परेशान न हो और यातायात बाधित होने से बचे। इस दौरान बस ऑपरेटर की तरफ से मौजूद जगदीश गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय बस स्टैंड पर निजी बसों को ले जाने से मना कर दिया और बसों का ठहराव वर्तमान वाली जगह ही करने को कहा इस पर थानाधिकारी इंद्र कुमार ने कहा कि बसों के द्वारा मनमाने ढंग से घूमचक्कर वाले रास्ते पर रोका जाता है और रेंगती तेज रफ्तार गति से चलने के कारण ना केवल ट्रैफिक जाम होता है बल्कि एम्बुलेंस तक उसमें फंस जाती है। इस पर बस ऑपरेटर की तरफ से जगदीश गुर्जर ने कहा कि बसों की व्यवस्था की जाएगी कि वह रुके नहीं। ईओ संदीप बिश्नोई ने व्यापार मंडल और बस ऑपरेटर से यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सहयोग करने की अपील की। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने मार्ग में खड़े होने वाले वाहनों, डिवाइडर के मध्य खड़े होने वाहनों को हटाने और प्रशासन को सख्ती करने की बात रखी और कहा कि प्रशासन सख्ती करेगा तो यातायात में सुधार संभव है। एसडीएम ने ईओ, तहसीलदार और थानाधिकारी को मौके देखने और यातायात को बाधित करने वाले के खिलाफ भी सख्ती करने के निर्देश दिए। बैठक में भंवरलाल दुग्गड़, पवन राठी, इमरान
आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे