Advertisement

जालौन-महिला यात्री कों ट्रेन से उतारा

http://satyarath.com/

महिला यात्री कों ट्रेन से उतारा

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462

उरई, जालौन। पुखरायां से झांसी जा रही अपने दो बच्चों के साथ एक महिला को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल से उरई स्टेशन उतार दिया। इससे महिलाओं ने नाराजगी जताई शुक्रवार को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल से झांसी निवासी रेखा अपने दो बच्चों के साथ पुखरायां से ट्रेन की आरक्षित कोच में सवार हुई। इस बीच टिकट चेकिंग कर रहे टीसी ने महिला से टिकट पूछा अनारक्षित टिकट देखकर टीसी ने उसे धमकाया और पैसे मांगने की बात कही। इस पर महिला डर गई इसी बीच महिला और टीसी के बीच कहां सुनी हो गई। इस पर किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। जैसे ही ट्रेन उरई स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ स्टाफ चेकिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी लेकिन टीसी ने उनकी भी कोई बात नहीं सुनी और महिला को नीचे उतार दिया तब तक ट्रेन कंफर्म की ओर रवाना हो चुकी थी महिला ने टी सी के ऊपर नशा में होने का भी आरोप लगाया। फिर बाद में देर शाम गोरखपुर पनवेल से झांसी की ओर रवाना हुई। रेखा ने कहा ऐसे अभद्र कर्मचारी के खिलाफ रेलवे के अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!