रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पुलिस ऑबजर्वर ने किया विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण
डुमरी:पुलिस ऑबजर्वर गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मोहित चावला के द्वारा शुक्रवार को सभी पुलिस चेक पोस्ट (एसएसटी),पीरटांड थाना चेक पोस्ट,डुमरी थाना चेक पोस्ट,निमियाघाट थाना चेक पोस्ट,नावाडीह थाना चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया,इस दौरान
सभी चेक पोस्ट पर आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत किए जा रहे कार्रवाई के संबंध में विशेष दिशानिर्देश चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस को देते हुए चेकिंग को और सघन व सख्ती से करने का निर्देश दिया साथ ही तैनात सभी बलों तथा पदाधिकारी को चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष बनाने हेतु निर्देशित किया।उक्त जानकारी एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने दिया है।