न्यूज़ का नाम सत्य प्रकाश सत्य की आवाज
न्यूज़ रिपोर्टर का नाम अरुण वर्मा लहरपुर
स्थान ब्लॉक लहरपुर ग्राम सभा दरियापुर
जनपद सीतापुर
लहरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा दरियापुर में प्रधान के द्वारा लाखों रुपए का घोटाला
विकासखंड लहरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा दरियापुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा कर रहे लाखों रुपए का घोटाला सरकार गांव में विकास करने के लिए लाखों रुपए भेजती है लेकिन प्रधान के द्वारा सारा काम कागज पर कर दिया जाता है गांव में नाली खरंजा हेड पंप सब बुरी हालत में पड़े हुए हैं आवास में भी जनता से रुपए तथा गौ आश्रय में केवल जानवरों को सूखा भूसा खिलाया जाता है और सरकार महीने में लाखों रुपए भेजती है और जानवरों के रहने के लिए केवल एक ही छत बनाई गई है सरकार जानवरों के लिए समय पर सब कुछ प्रदान करती है वही खंड विकास अधिकारी यह जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नंबर नही लग रहा था