Advertisement

पतरातु। आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमिटी की एक आवश्यक बैठक पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय में की गई

http://satyarath.com/

पतरातु। आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमिटी की एक आवश्यक बैठक पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय में की गई

।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो एवम संचालन प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने कियाl बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार साहू उपस्थित थेl बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी मतों से विजय बनाने को लेकर रणनीतियों पर चर्चा हुईlविजय साहू ने कहा की एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल जी की जीत पक्की हैl जीत का अंतर को वृहत बनाने के लिए आजसू कार्यकर्ता लगे हुए हैंl यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ हैlपूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी हैlदेश के विकास के लिए एवम राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए मोदी जी जरूरी हैंlआजसू पार्टी के तमाम कार्यकर्ता घर घर जाकर कमल छाप पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैंlआजसू कार्यकर्ता एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन रात पसीना बहा रहे हैंl अबकी बार 400 पार के नारे को धरातल पर लाना हैlबैठक के दौरान सभी बुथ कमिटीयों को दो दिनों के अंदर सुदृढ़ कर सूची प्रखंड कमिटी को सौंप देने का निर्णय हुआ हैlआजसू की बूथ कमिटी आगामी 20 मई को मतदान केंद्रों पर मजबूती के साथ सक्रिय रहेंगे. जनसंपर्क कार्यक्रम में घर घर जाकर आजसू कार्यकर्ता मतदाताओं से कमल छाप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं. बैठक में केंदीय सदस्य राजू कुमार, केंद्रीय सदस्य अशोक पाठक, केंद्रीय सदस्य इमरोज खान, केंद्रीय सदस्य बिंदेश बेदिया, केंद्रीय सदस्य विशेश्वर महतो, केंद्रीय सदस्य बबिता देवी, मुखिया रामनारायण कुमार, बीरेंद्र झा, राहुल रंजन, विक्रांत साहू, शशि पासवान, अनिल सोनी, राणा प्रताप सिंह, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, अजय रवि, मनोज करमाली, राजेश पटेल, नंदकिशोर ठाकुर, झलकू बेदिया, धीरज चौधरी, बुधन गोस्वामी, विक्रम कुमार, रवि सिंह, रविंद्र बेदिया, जिक्रुल्लाह अंसारी, मनोज बेदिया, महेश बेदिया, गणेश कुमार गंझू, सरिता देवी, सुखदेव महतो, मो कलाम, छोटू करमाली, झलकु बेदिया, घुजा बेदिया, उज्ज्वल कुमार सिंह, जितेंद्र करमाली, राकेश विश्वकर्मा, मनोज करमाली, मनोज राम, राज विश्वकर्मा, सूरज करमाली, संजय कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!