गरीबों ने एसपी से किया आवासीय पट्टे की जमीन पर मकान निर्माण कराये जाने की मांग
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी सफी मोहम्मद, गुलाम, जमीर, इब्राहीम, सहदुद्निशा सहित 25 लोगों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने आवासीय पट्टे की जमीन पर निर्माण कराये जाने की मांग किया है।
पत्र में सफी मोहम्मद आदि ने कहा है कि वे लोग अपने आवासीय पट्टे की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं और मकान बनवाना चाहते हैं। इसी बीच गत 23 मई को एक कथित पत्रकार पहुंचे और कहा कि सभी लोग पांच-पांच हजार रूपया दो तभी निर्माण कार्य होने देंगे नहीं तो चैनल पर चलाकर पट्टा निरस्त करा देंगे। जब गरीबों ने पैसा देने से इंकार किया तो खबर चला दिया कि वे लोग रोहिंग्या मुसलमान हैं जो गलत है। मांग किया कि मामले की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई कराने के साथ ही उनका मकान निर्माण होने दिया जाय।















Leave a Reply