उप जिलाधिकारी धामपुर श्रीमती रितु रानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर हुई तहसील स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग
रिपोर्टर -इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
धामपुर /स्योहारा-उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के क्रम में आज 16 मई 2024 दिन गुरूवार को तहसील सभागार धामपुर में उप जिलाधिकारी श्रीमती रितु रानी जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर मासिक तहसील स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग आयोजित की गई ।जिसमें समस्त ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे ।इस दौरान उप जिलाधिकारी श्रीमती रितु रानी ने सभी को आदेशित किया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम भारत सरकार का मुख्य कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीरो से 5 साल तक के बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाव के टीके लगाए जाना हैं ।साथ ही गर्भवती माताओ की निशुल्क जांच और टीकाकरण भी गांव स्तर पर आयोजित वीएचएसएनडी सत्रों पर की जाती है। इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवरोधी परिवारों के टीकाकरण के लिए हर ब्लॉक स्तर पर भी बी आर टी टीम का गठन तत्काल कर लिया जाए और जहां-जहां अवरोधी परिवार है वहां वहां पर इन टीमों द्वारा विजिट कर बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराया जाए ।सभी कोटेदारों से भीआदेशित किया गया कि वह लोग इस कार्य में अपना सहयोग देंगे। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने बताया कि सहसपुर क्षेत्र में करीब 49 अवरोधी परिवार हैं । जिनमे से 41 का टीकाकरण कराया जा चुका है।इनको टीकाकरण करने के संपूर्ण प्रयास अपने स्तर के साथ-साथ बीआरटी टीम और ग्राम प्रधान , कोटेदार और संभ्रांत लोगों के द्वारा करवाए जा रहे हैं । टीम वर्क से बच्चो का टीकाकरण कराया जा रहा है।इसका मुख्य कारण यहां पर आशाओं की तैनात का ना होना है ।इस दौरान सर्विलेंस मेडीकल ऑफीसर / एसएमओ डॉक्टर वर्षा कदम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जिला बिजनौर को गाबी द्वारा गोद के लिया गया है उसके सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम को और सुदृढ़ किया जाएगा। उनके द्वारा प्रत्येक ब्लॉक का डेटा प्रस्तुत किया गया।साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कराए जा रहे हैड काउंट सर्वे को 26 मई तक पूर्ण करने को कहा। महिला बाल विकास पुष्टाहार विभाग से टीकाकरण में सहयोग की अपेक्षा की गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धामपुर डॉक्टर अंकित कुमार, कासिमपुर गड़ी डॉक्टर खालिद अख्तर , आईओ वीर सिंह और सभी ब्लॉक के मॉनीटर स्योहारा से श्रीकांत राजपूत ,बीपीएम मनीष कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, समस्त ब्लॉक की सीडीपीओ और यूनिसेफ की बीएमसी श्रीमती ज्योति रानी आदि उपस्थित रही।