रिपोर्टर करन तिवारी, लखनऊ उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज़
[16/05/2024]
• थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर / अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
कार्यवाही-दिनांक- 15.05.2024 थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 81/2024 धारा-379/411 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त अमन पुत्र शिव कुमार निवासी 361/59 बिहारीपुर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर अथक प्रयास के बाद नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे 01 अदद मोबाइल फोन SAMSUNG बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 14.05.24 को वादी श्री दारा सिंह पुत्र स्व०चन्द्रभान सिंह निवासी प्रभातपुरम गाजी हैदर कैनाल राजाजी पुरम थाना तालकटोरा लखनऊ द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र बाबत स्वयं की मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-81/2024 धारा 379/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम गठित की गयी। आज दिनांक 15/05/2024 को थाना सआदतगंज पुलिस टीम मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की तलाश पतारसी कर रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति लाल पैथ लैब के पास मोबाइल को सस्ते दाम पर बेच रहा है जो संदिग्ध लग रहा है, इस सूचना पर विश्वास करके थाना सआदतगंज पुलिस द्वारा व्यक्ति अमन पुत्र शिव कुमार निवासी 361/59 बिहारीपुर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र 24 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिसके एक अदद मोबाइल रंग नीला SAMSUNG GALAXY A10 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411 IPC कि बढोतरी कि जा रही है। अभियुक्त द्वारा किये गये उक्त अपराध से अवगत कराते हुये जुर्म धारा- 379/411 IPC हिरासत पुलिस लिया गया। हिरासत में लिये गये अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1- अमन पुत्र शिव कुमार निवासी 361/59 बिहारीपुर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष
Leave a Reply