रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
डुमरी.एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार की रात्रि को डुमरी गिरिडीह पथ के जामतारा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काट एवं नारियल
फोड़ कर किया।इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जिवाधन महतो,प्रदीप कुमार साहू,
कामख्या गिरि जिप सदस्य प्रदीप मंडल आदि एनडीए
के कई नेता उपस्थित थे।एनडीए प्रत्याशी सह सांसद सीपी चौधरी ने उपस्थित गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को जनता तक ले जाने और 25 मई को होने वाले मतदान में अपने पक्ष में वोट कराने की अपील की.उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका आज आज पूरे विश्व में बज रहा है,तीसरे बार प्रधामंत्री बनने के बाद देशहित में और कई बड़े निर्णय लिए जायेगे,इस दौरान उन्होंने 5 वर्षो में संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनवाया,कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का मुझे मौका मिला है।बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं को हमने धरातल में उतारने का काम किया है।साथ ही केंद्रीय विद्यालय का स्थापना किया गया,बाईपास रोड बनाने के साथ,जैना मोड़ से गिरिडीह-देवघर तक फोर लेन बनाने की स्वीकृति मिल गई है।मेडिकल कॉलेज के लिए भी स्वीकृति मिल गई है।कृषि संबंधित प्रश्न पर जवाब दिया कि कृषि सम्मान निधि के द्वारा सभी कृषक को सम्मान देने का सफल प्रयास किया गया है।साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कृषको के लिए योजना शुरू किया गया है।जिसके तहत कृषकों को सिंचाई कुप,ट्रेक्टर,सिंचाई से संबंधित उपकरण मुहैया कराया जाएगा।इस दौरान आजसू नेता छक्कन महतो जिप सदस्य बैजनाथ महतो भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार,कृष्णकांत शर्मा,निर्मल जायसवाल,मौजीलाल महतो,केदार महतो जदयू नेता डुमरचंद महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष सतीश महतो,चंद्रदेव महतो,राम कुमार महतो,दुलारचंद महतो,कामेश्वर महतो,शंभूनाथ महतो
भाजपा के हराधन पंडित,तारकेश्वर राम,नवल किशोर पाण्डेय,लक्षमण मंडल,श्यामसुंदर राम आजसू नेता
सुनील महतो,प्रदीप कुमार,पिन्टू कुमार आदि दर्जनों उपस्थित थे।