Advertisement

यूनिसेफ के माध्यम से विकासखंड बम्हनीडीह के युवा वर्ग हो रहे जागरूक विकासखंड समन्वयक तरुण कुमार कर रहे भरपूर मेहनत

http://satyarath.com/

यूनिसेफ के माध्यम से विकासखंड बम्हनीडीह के युवा वर्ग हो रहे जागरूक विकासखंड समन्वयक तरुण कुमार कर रहे भरपूर मेहनत

 

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

विकासखंड बम्हनिडीह में अप्रैल माह में अलग-अलग ग्रामों में युवाओं व आमजन को जिले में चल रहे जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तत्वाधान में युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम की जानकारी अवगत कराते हुए 7 मई को शत्- प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए जागरूक किया गया।
यहां कार्यक्रम जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं यूनिसेफ के द्वारा 10 अगस्त 2023 से संचालित है जो की जिले में युवाओं के सहभागिता से समुदाय में सामाजिक बदलाव लाना है।
युवोदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य –
* युवाओं के लिए क्षमता निर्माण करना, समुदाय के समस्या को समझने के लिए।
* सरकार और समुदाय के बीच अंतर को कम करना।
* विकास की प्रक्रिया को गति देने के लिए एक उत्प्रेरक/प्रेरक की भूमिका निभाना।
* समुदाय के साथ होना, समुदाय के साथ काम करना और समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम करना।
* युवोदय स्वयंसेवक निःस्वर्थ भाव के साथ अपनी सेवा और अपना योगदान देते है, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है।

इस माह ग्राम पूछेली, मोहगांव, लखुर्री, सोनईडीह, पोड़ीशंकर, बम्हनिडीह, झर्रा, रोहदा, भदरा एवं खपरीडीह में ग्रामप्रधान सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन दीदियों को एवं उनकी सहायता से गांव के युवाओं और आमजन को युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम एवं शत् – प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करते शपथ दिलाई गई।
आप भी युवोदय कार्यक्रम से जुड़कर कुछ रोचक सीखकर समुदाय को एक नया दिशा देने का पहल कर सकते हैं।
नीचे क्यूआर कोड को स्कैन करे और अपनी जानकारी भरकर पंजीकृत करे।
युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम की और विस्तृत जानकारी व सुझाव हेतु विकासखंड समन्वयक श्री तरुण कुमार मो. 8966854088 से संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!