ब्यूरो चीफ: – विक्की मण्डल उत्तराखण्ड
वंशित डालमिया ने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
शक्तिफार्म

नगर के ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र वंशित डालमिया ने इंटरमीडिएड सीबीएसई बोर्ड के वाणिज्य वर्ग मे 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल,क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सयुक्त महामंत्री विपिन डालमिया के पुत्र वंशित डालमिया बचपन से ही पढ़ाई,खेलकूद मे लग्नशील रहे।
वंशित आगे आईपीएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते है।
वंशित डालमिया ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने गुरुजन व माता पिता को दिया।
इधर वंशित को बधाई देने के लिये लोगो का उनके आवास पर आने का सिलसिला लगातार जारी है।
बधाई देने वालो मे व्यापार मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल,महामंत्री इशू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विक्की मण्डल, विजय वागला,ओमप्रकाश कालरा,अंकित मित्तल,अमित मित्तल,बलराम पोद्दार,अजीत साहा,राजेश रस्तोगी,विधान मण्डल आदि शामिल थे।


















Leave a Reply