न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बीकानेर सनातन धर्म रक्षा मंच की और से जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के बीकानेर आगमन और 9 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कार्यालय आनंद निकेतन भवन में मीटिंग रखी गई मीटिंग मै संतोषानंद सरस्वती जी ने बताया की जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम 5 जुन से पंडित भाई श्री जी के श्रीमुख से भागवत कथा के साथ शुभारंभ होगा 11 जुन रात्रि में शंकराचार्य जी का आगमन होगा 12 जुन को धर्म सभा शोभा यात्रा चरण पादुका पुजन और रात्रि जागरण कार्यक्रम रहेगा 13 जुन को दिक्षा समारोह प्रशन्न काल चरण पादुका पुजन होगा और रात्रि में ट्रेन से आगे की ओर जगद्गुरु शंकराचार्य जी प्रस्थान करेंगे वरुण शर्मा ने बताया कि बीकानेर पहली बार पधार रहे जगद्गुरु शंकराचार्य जी का स्वागत 11 सौ महिलाये कलश यात्रा बेंड ढोल नगाडो के साथ होगा स्वागत के दौरान साथ ही 12 जुन को हेलीकॉप्टर से 8 किवटल पुष्पों की बारिश पुरे बीकानेर और धर्म सभा पर की जायेगी गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा की उक्त कार्यक्रम को लेकर बीकानेर शहर और ग्रामीण इलाकों मै घर घर जाकर संपर्क पिले चावल पेंपलेट देकर निमंत्रण दिया जाएगा और धर्म सभा मै करीब 1 लाख भीड जुटेगी राजेश कुलरिया ने बताया की उक्त कार्यक्रम को लेकर घर घर जनसंपर्क निमंत्रण पिले चावल से हर घर तक पहुचाये जायेगें। कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुई मीटिंग में जिम्मेदारिया सौंपी गई मिटिंग मै अशोक सुथार, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राम जी पंचारिया, आसुराम जी मोदी, यज्ञ प्रसाद शर्मा, पुनम चौधरी सुरेंद्र रामावत, मंजु गोस्वामी, सरस्वती देवी, सुनीता हटिला, सलोनी देवी, जय श्री भाटी, श्रृति बागडी, सुमन सुथार, यसोदा पंचारिया, भवरी देवी, क्रिती भाटी सहित अनेक लोग उपस्थित थे