न्यूज़ रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ढाणी में घुस कर उत्पात मचाने पर दो युवकों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल हरिराम ने सोमवार शाम गश्त के दौरान गांव रीड़ी में सहीराम की ढ़ाणी में दो युवकों के घुस जाने व हंगामा करने की सूचना मिली। इस पर पुलिस दल पहुंचा एवं देखा कि वहां रीड़ी के ही निवासी सुनील शर्मा व मनोज जाखड़ उत्पात मचा रहे थे एवं मरने-मारने पर उतारू हो रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनो युवकों को उपखण्ड अधिकारी द्वारा शांति कायम रखने के लिए पाबंद करते हुए जमानत पर रिहा किया गया है।