न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। बर्फ का शिवलिंग करीब 10 फीट ऊंचा है।वहीं बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया है। बाबा अमरनाथ की ये यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी।बाबा अमरनाथ धाम की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो गए हैं। पवित्र गुफा के चारों ओर बर्फ जमी है। आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से चांदी की तरह चमक रही हैं। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच श्रद्धालु अपने इष्ट भगवान अमरेश्वर के दर्शन कर सुखद अहसास करेंगे। बाबा अमरनाथ को ही भगवान अमरेश्वर के नाम से भी जाना जाता है।अमरनाथ बाबा बर्फानी की दर्शन यात्रा के लिए श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं में भी उत्साह है और 29 जून से शुरू होने वाली यात्रा के पहले जत्थे में ही क्षेत्र के कई युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस बार बाबा बर्फानी 10 फीट ऊंचाई के साथ प्राकृतिक रूप से बर्फ से निर्मित हो चुके है एवं सरकार व सेना द्वारा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास निवासी एवं दिल्ली प्रवासी श्याम तिवाड़ी ने बताया कि वह 2015 से लेकर अब तक लगातार 9वीं फेरी के लिए 26 जून को दिल्ली से रवाना होगें और 29 जून को पहले जत्थे में दर्शन के लिए पैदल चढ़ाई करेगें। क्षेत्र के और भी कई युवाओं ने आगामी रक्षाबंधन तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है एवं अमरनाथ जाने के लिए तैयारी कर रहे है। इसमें पंजीयन के लिए इच्छुक युवाओं को अमरनाथ श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर अपना पंजीयन करवाना होगा एवं पंजीयन के लिए भी श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में बनने वाला हैल्थ सर्टीफिकेट की अनिवार्यता रहेगी
पहले जत्थे में दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग अभी भी संभव-जिन भक्तो को अमरनाथ यात्रा करनी है और जिन्होंने अभी तक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वो भक्त जल्द ही 15 मई के बाद हेलीकॉप्टर की Booking स्टार्ट होने वाली है । आप हेलीकॉप्टर से आने जाने की या केवल जाने की टिकट बना सकते हैं । आप पहलगाम और बालटाल दोनो रूट की टिकट बना सकते हैं । या फिर पहल गांव से जाने की और बालटाल तक वापस आने की टिकट बना सकते हैं ।
हेलीकॉप्टर आपको पंचतरणी तक लेकर जाएगा और वहां से 6 Km तक पैदल या घोड़े से यात्रा करनी होगी ।2022 में बादल फटने के कारण किसी भी यात्री को गुफा के पास रुकने नहीं दिया जा रहा है और यात्री को कैसे भी हो रात को बालटाल या पंचतरणी तक आना ही होगा ।
हेलीकॉप्टर बुकिंग www.jksasb.nic.in पर जाकर बुक कर सकते है Helicopter की booking के लिए मेडिकल हैल्थ सर्टीफिकेट की अनिवार्यताआवश्यकता होगी और मेडिकल श्री डूंगरगढ़ की सरकारी हॉस्पिटल में MD फिजिशियन डॉक्टर से होगा ।क्षेत्र के युवा अमरनाथ यात्रा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप श्याम तिवाड़ी को 9310819090 पर कॉल कर सकते हैं ।
बाबा बर्फानी की प्रथम छवि का करे दर्शन