पंजाब में भाजपा की स्थिति बेहतर होते हुए :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
पंजाब में लोकसभा चुनाव आखिरी फेस में होने हैं। जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पंजाब में पहले से बेहतर दिखाई दे रही है। भाजपा द्वारा बिना किसी जल्दबाजी के गहरे विचार-विमर्श और जमीनी फीडबैक उपरांत ही लोकसभा प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं । इसके अलावा प्रभावी रणनीति और अपनी ताकत अनुसार हर लोकसभा हल्के में काम किया जा रहा है। इन्हीं कारणों की वजह से भाजपा की स्थिति पंजाब में पहले से बेहतर हुई है। पार्टी गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, बंठिडा ,पटियाला, होशियारपुर और लुधियाना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए है।