सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
I20 कार में अचानक लगी आग,मौके पर दमकल और पुलिस मिलकर आग पर पाए 1 घंटे में काबू
सिंगरौली।। कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी के देवरी गांव में लवकुश दुबे के घर के बाहर I20 कार खड़ी थी रात्रि के 2 बजे लगभग अचानक आग लग गई ।। पुलिस गस्त के दौरान कार आग में जलते देखा तो परिजनों को बताया फिर फायरब्रिगेड बुलाई गई और पुलिस और फायरब्रिगेड कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।।