न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
छःन्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के युवा प्रकोष्ठ कि एक बैठक का आयोजन कर जिला अध्यक्ष महादेव उपाध्याय ने महासंघ के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा की अनुशंसा पर दिनेश सिण्डोलिया को श्रीडूंगरगढ़ तहसील का अध्यक्ष और सुनील सारस्वत को श्री डूंगरगढ़ तहसील का महामंत्री बनाया ये जानकारी छः न्याति ब्राहमण महासंघ युवा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी प्रहलाद जोशी ने दी।
छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष बने दिनेश सिण्डोलिया सत्तासर
सुनील सारस्वत बने महामंत्री