न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उप शाखा श्री डूंगरगढ़ की वर्ष से 2024-25 नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु पर्यवेक्षक सोहनलाल गोदारा व अन्य गण्यमान्य सदस्यों की उपस्थिति में उप शाखा की साधारण सभा की बैठक वीर तेजा मंदिर श्री डूंगरगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें उपशाखा के अध्यक्ष हरिराम सऊ ने पूर्व कार्यकारिणी के कार्यों तथा संगठन द्वारा विभिन्न मदों में खर्च और जमा से संबंधी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी सत्र के लिए नवीन कार्यकारिणी के गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों में से सर्वसम्मति से निम्न कार्यकारिणी के गठन का अनुमोदन किया गया। जो इस प्रकार है- सभा अध्यक्ष श्री बालाराम मेघवाल उपसभा अध्यक्ष पन्नालाल डेलू अध्यक्ष हरिराम सऊ संरक्षक सोहनलाल गोदारा मंत्री दानाराम डेलू उपाध्यक्ष पद पर कैलाश सियाग, लालचंद गोदारा, राजू नाथ ज्याणी व पूनम चंद भार्गव संयुक्त मंत्री पद पर श्रवणराम सियाग संगठन मंत्री गोरधन डूडी, हरिराम गोदारा, गणपतराम कालवा व कुंभाराम डेलू उच्च प्राथमिक शिक्षा प्रतिनिधि रामचंद्र ज्याणी माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि हेतराम राहङ कोषाध्यक्ष नोरंगराम जाखड़ प्रबोधक प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना महिला मंत्री उषा मानव शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि देवीलाल बाना विशेष शिक्षा प्रतिनिधि सीताराम शर्मा व प्रवक्ता पद पर मुनीराम बाना रहे।
नवकार्यसमिति के गठन के बाद पद की शपथ लेते मनोनीत पदाधिकारी।
