• राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला कार्यकारिणी हुई गठित।
वरिष्ठ पत्रकार निरंजन प्रसाद धुरंधर, गिरधारी लाल श्रोतीय, दिनेश आचार्य और दिनेश पंकज को भी मिली जिम्मेदारी
रिपोर्ट गोपाल चतुर्वेदी जिला ब्यूरो चीफ मथुरा, उत्तर प्रदेश
मथुरा।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद मथुरा के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा द्वारा मथुरा जनपद की कार्यकारिणी घोषित करते हुए कहा मथुरा जनपद के जिला उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी सहित कुछ पदाधिकारी मंडल मै पदोन्नत होने के कारण मथुरा जनपद की कार्यकारिणी घोषित करनी पड़ी जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद मथुरा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पंकज को संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल को मथुरा प्रभारी पद पर नियुक्त किया साथ ही मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार निरंजन धुरंधर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा वी .पी.एस खुराना और युवा पत्रकार अभिषेक सिंह को जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के महासचिव पद पर प्रवीण कुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, प्रतीक चतुर्वेदी, उत्तम शर्मा, आलोक तिवारी को जनपद मै जिम्मेदारी सौंपी गई, साथ ही सचिव पद पर नंद किशोर शर्मा, राजू ठाकुर, शैली अग्रवाल और सोनम कुमारी को बनाया गया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संगठन महामंत्री पद पर प्रवीण कुमार शर्मा और संगठन मंत्री गणेश माहोर को बनाया। संगठन के सबसे महत्वपूर्ण कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश आचार्य और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अरविंद शर्मा तथा आईटी सेल का पद विकास शर्मा को दिया गया। सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यभार को संभालते हुए संगठन के विस्तार की शपथ ली। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान मथुरा जनपद मैं बनाए रखना और बिना किसी दबाव के पत्रकारों को अपने कर्तव्य का पालन करने की जिम्मेदारी संगठन हमेशा निभाने का प्रयास करता रहेगा सभी सम्मानित पदाधिकारी ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा और मंडल प्रभारी मनोज कुमार शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी को धन्यवाद देते हुए भरोसा दिलाया कि मथुरा जिला इकाई मथुरा मैं संगठन की पहचान को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।