जमीनी विवाद में मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के ठुकठुईया निवासी पन्नेलाल पुत्र स्वर्गीय जगनेवास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जमीनी विवाद में न्याय दिलाने और दबंगों से अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। एसपी को दिये पत्र में पन्नेलाल ने कहा है कि उसका मकान बैनामा शुदा जमीन गाटा संख्या 65 में स्थित है। गांव के ही बब्लू यादव पुत्र राम प्रसाद, रामनेवास, जगनेवास, श्रीराम पुत्रगण राम प्रसाद, पंकज, धीरज पुत्रगण श्रीराम आदि गत 11 मई को जबरिया नींव खोदने लगे। जब उसकी बहन मंजू और पत्नी सुधा ने नींव खोदने का विरोध किया तो वे गालियां देने लगे। उक्त लोगों ने पुलिस बुला लिया और पुलिस ने हम लोगों को उल्टे धमकियां दी और पन्नेलाल, मंजू देवी और सुधा को दो छोटे बच्चों समेत लालगंज थाने पर लेकर चले गये और तरह-तरह की धमकियां देने के साथ ही शांति भंग में कार्रवाई कर दिया। वे जमानत के बाद घर आये।
पत्र में पन्नेलाल ने कहा है कि बब्लू यादव आदि पुलिस को अपने पक्ष में करके जबरिया उनकी जमीन पर कब्जा कर लेने चाहते हैं । उन्होने अपने परिवार के जान माल के रक्षा के साथ ही जमीन की पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराने का आग्रह किया है।