मथुरा थाना राया क्षेत्र में बक्से में मिले शव की शिनाख्त, दो हत्या आरोपी गिरफ्तार
बक्शे में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, समलेंगिग संबंधों मै पिता बन रहा था अड़चन पुत्र ने लगाया ठिकाने
मथुरा ,मैं बीते दिन राया थाना इलाके में बक्से में मिली लाश की गुत्थी को मथुरा पुलिस टीम द्वारा सुलझा लिया है । बेटे ने दोस्तों के साथ मिल पिता को ठिकाने लगा दिया। मामला जब सामने आया तो हत्या का कारण पिता द्वारा अपने पुत्र को दोस्त के साथ समलेंगिग संबंध बनाते देख लिया पिता ने बेटे को इस तरह की हरकत दुबारा न करने की हिदायत भी दी इसी बात पर पिता पुत्र मैं कलेश उत्पन होने लगा रोज रोज पिता पुत्र मैं इस बात पर बहस होने लगी, जिस पर बेटे का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और पिता को रास्ते से हटा देने की प्लानिग बनानी शुरू कर दी। बेटे ने अपने दोस्त की मदद से इस कार्य को अंजाम दिया दोस्त ने पिता का हाथ पकड़ा और बेटे ने चाकू से गोद कर पिता की हत्या कर दी। बेटे ने पिता की लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्टील के बक्से में बंद कर दिया।24 घंटे बीतने पर लाश मैं से दुर्गंध आने लगी। इस के बाद बेटे ने अलीगढ़ रोड पर बक्से सहित लाश मैं आग लगा दी । पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्या में बेटे का हाथ हो सकता है । देर रात पुलिस की इन दोनों से मुठभेड़ हो गई , दोनों के पैर मैं गोली लगी हैं जिसका इलाज चल रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा जो खुलासा किया गया कि 4 मई को राया छेत्र में बक्से में अध जली लाश बरामद हुई जिसकी शिनाख्त की पुलिस द्वारा बहुत कोशिश की पर सफलता नहीं मिली मथुरा के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ने इस कांड के खुलासे के लिए अपने विभाग की चार टीम बनाकर जांच की जिम्मेदारी सौंपी। अलीगढ़ रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जिसमे करीब रात बारह बजे दो युवक बक्शा ले जाते दिखाई दिए। सीसीटीवी मैं दिखाई दिए युवकों की तलाश की गई जिसमें पता चला कि एक लड़का मथुरा के अंतापाढ़ा का रहने वाला अजीत पुत्र मोहन लाल है, जवकी दूसरा उसका दोस्त कृष्ण वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी लक्ष्मी नगर मथुरा हैं। पुलिस टीम तलाश करते हुए घर पहुंची तो पता चला पिता पुत्र घर पर नहीं है, फोटो दिखाने पर पता चला की मृतक का नाम मोहन लाल का हैं। पुलिस की गिरफ्त मैं आए अजीत ने बताया कि उसके अपने दोस्तो के साथ होमो सेक्शुअल संबंध थे। जिसका पता पिता को चल गया इस बात पर पिता पुत्र का आए दिन झगड़ा होता रहता था। दो मई की रात को पिता पुत्र का झगड़ा हुआ, रोज रोज के झगड़े से पीछा छुड़ाने के इरादे से दोस्त के साथ मिल पिता को ठिकाने लगा दिया। लाश को बक्से मैं बंद कर रख दिया। लाश से बदबू आने लगी तो तीन तारीख की रात को दोस्त के साथ मिल लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर से 30 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में बक्से सहित पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। पुलिस टीम द्वारा अजीत और कृष्ण की तलाश तेज कर दी, रविवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा दोनों की घेरा बंदी कर दी हाथरस सोनाई रोड पर दोनों ने पुलिस टीम को आता देख जान से मारने की नीयत से फायर ठोक दिया, पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दोनों के पैर मैं गोली लगी और घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम को हत्या की लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की बाइक सहित दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए।