रिपोर्ट ओम नारायण
जालौन/उरई:-
सी.बी.एस.ई. परीक्षा 2024 में एल्ड्रिच के छात्रों का जिले में दबदबा बरकरार
— सी0बी0एस0ई0 इण्टर के परिणाम में एल्ड्रिच के इंटर के छात्र आदित्य कुमार ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पाया प्रथम स्थान एवं हाईस्कूल के छात्र रितुराज पटेल ने भी जिले में पाया प्रथम स्थान

उरई। बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झाँसी रोड उरई में इंटर एवं हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में छात्र/छात्राओं ने परचम फहराया जिसमे विद्यालय के इंटर के छात्र आदित्य कुमार ने 97.4 प्रतिशत एवं हाईस्कूल के छात्र रितुराज पटेल ने 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में अपना दबदबा कायम रखा।
ज्ञात हो विद्यालय से सी0बी0एस0ई0 बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा कुल छात्र 286 थे जिसमे साइंस स्ट्रीम में 189 एवं कोमर्स स्ट्रीम में 49 और कला वर्ग में 48 छात्र/छात्राएँ इण्टर की परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे जिसमे विद्यालय का परीक्षा फल सर्वोच्च रहा जिसमे 109 छात्रों 97 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। 110 छात्र/छात्राओं ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच मे अंक प्राप्त किए। 39 छात्र/छात्राओं ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच मे अंक प्राप्त किए। शेष छात्र/छात्राओं ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। विद्यालय की छात्र/छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ अंक छात्र आदित्य कुमार 97.4 प्रतिशत, अर्जुन सिंह सिकरवार 96.8 प्रतिशत, मानवी गुप्ता 96.6 प्रतिशत, ओम त्रिपाठी 96.4 प्रतिशत, मयूरी सिंह 96.2 प्रतिशत, दिव्यांशी 95 प्रतिशत, रिषिदा सुनील 94.8 प्रतिशत, अनुष्का राजावत 94.6 प्रतिशत, आयुष गोतम 94.3 प्रतिशत, मनी विश्वाकर्मा 94.1 प्रतिशत, अखिलेन्द्र सिंह 94 प्रतिशत, अंश गुप्ता 93.5, अखिल रत्नम 93.4, रिचा सिंह 92.8, ओजस्व त्रिपाठी 92.6 अंक प्राप्त किये।
विद्यालय में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में कुल 337 छात्र/छात्राओं में 87 बच्चों ने 97 से 92 तक प्रतिशत प्राप्त किये 165 बच्चों ने 90 से 85 शेष बच्चों 85 से 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये विद्यालय के छात्र रितुराज पटेल ने 97.6 प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही विद्यालय के छात्र अविरल दुवे 97, स्नेहिल शर्मा 96.6, रिया सिंह 96.4, अभिनव शर्मा 96.2, उत्सव पटेल 96.2, राजवीर सोनी 95, यश पटेल 94.4, अभिनव 94.4, गौरी तोमर 94.2, प्रियांशु दुवे 94.2, कंचन सिंह 94, अक्क्षिता 93.6, ओम जी मिश्रा 93.6, अभिलाष सिंह 93.4, आदिति वर्मा 92.8, आर्यन 92.8, मो0 आशिफ 92.6, प्रशान्त पटेल 92.6 आन्या गुप्ता 92, अनमोल सोनी 92 सहित
विद्यालय के चैयरमेन सुविधा इटौरिया, प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्य ने छात्र/छात्राओं की पीठ थपथपाई एवं शुभकामनायें दी। प्रबंधक ई0 अजय इटौरिया ने छात्र/छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। उन्होने कहा कि बी0के0डी0 एल्ड्रिच स्कूल का शिक्षा का स्तर हमेशा ऊँचा रहा है एवं रहेगा। इस अवसर पर चैयरमेन सुविधा इटौरिया ने कहा कि विद्यालय के अध्यापक हमेशा शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया। इसलिए छात्र हमेशा इण्टर एवं हाईस्कूल की परीक्षा मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक सामाजिक और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने शिक्षा के साथ संगीत का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या कला का, विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने हर हुनर में पारंगत होने का कार्य किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष 2024-25 सत्र से सीवीएसई बोर्ड ने सफल योजन के तहत हाईब्रिड डिजिटल शिक्षा के लिए माइक्रो सॉफ्ट कंपनी ने विद्यालय का चयन किया हैं इसमें विद्यालय के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 के बच्चो को चयन कर उनको आई. टी. सेक्टर के लिये ट्रेण्ड करेगी। जिससे बच्चों इंटर परीक्षा पास होते ही आई. टी. सेक्टर में जाॅव मिल जायेगा। विद्यालय की सफलता के लिए हमेशा सभी में अभिभावको का सहयोग रहता है विद्यालय के सभी शिक्षकों की मेहनत भी खूब रंग लायी। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीमा श्रीखण्डे, आशीष तिवारी, डाॅ0 अनुज भदौरिया, पुरूषोत्तम पुरवार, के0के0 चर्तुवेदी, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, दीक्षा दूरवार, महेश कुशवाहा, शिव शर्मा, डा0 स्वेता अग्रवाल, अनुराग राजपूत के. के. गुप्ता, अभय सिंह , जितेन्द्र मिश्रा आदि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
















Leave a Reply