“विकलांग विकास परिवार द्वारा स्कूल किट एवं राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया”

दिव्यांगों, वंचितों एवं जरूरतमंद लोगों के सर्वांगी विकास एवं रोजगार के लिए सतत प्रयासशील रहती अहमदाबाद शहर की प्रसिद्ध संस्था “विकलांग विकास परिवार” द्वारा दिनांक 12/05/2024 को मातृ दिवस के शुभ अवसर पर अहमदाबाद शहर के कलापीनगर क्षेत्र में स्तिथ श्री सरस्वती प्राइमरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में जरूरतमंद गरीब बच्चों को स्कूल बैग व स्टडी किट वितरित किये गये और विकलांग व्यक्तियों को राशन किट वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे साथ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्लेसमेंट अधिकारी श्री राकेशकुमार चावला, बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री आरके चौहान, जनसेवा संस्था (कलोल) के श्री कल्पेशभाई और पारुलबेन व उनके सहयोगी, वरिष्ठ समाजसेविका श्री कुसुमबेन परमार और श्री जगदीशभाई पालड़िया (अध्यक्ष विकलांग विकास परिवार) एवं अन्य समाजसेवी कार्यकरोने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद


















Leave a Reply