बहराइच,मोटरसाइकिल से गिरी महिला, ट्रक ने कुचला मौत जरवल रोड क्षेत्र से अपने पति के साथ मायके आ रही महिला बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। उधर से आ रही डंफर ने महिला को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की 25 दिन पूर्व ही शादी हुई थी।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर दरौना गांव निवासी आशिया उर्फ मुन्नी (21) पुत्री वाहिद का विवाह जरवल रोड थाना के धनराजपुर गांव निवासी शादाब के साथ हुई थी। 17 अप्रैल को हुई शादी का अभी एक माह भी नहीं बीता है। सोमवार को महिला बाइक से अपने पति के साथ मायके वापस आ रही थी।
फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज कुंडासर मार्ग पर आईमा चौराहे के पास ऊबड़ खाबड़ सड़क पर महिला बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। उधर सामने से आ रही डंफर ने महिला को रौंद दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फखरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।