न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़-
सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज सोमवार को जारी कर दिया है। जिसमे क्षेत्र की होनहार छात्रा पवन कुमार करवा माता निर्मला देवी की सुपुत्री अपूर्वा करवा ने 99.40 प्रतिशत अंक लाकर राष्ट्रीय स्तर चौथी रैंक प्राप्त की है। इस गौरवान्वित सफलता पर अपूर्वा के दादा-दादी कोडामल करवा सीता देवी करवा, चाचा-चाची शिवप्रसाद करवा आकांशा देवी, छोटे चाचा- चाची संदीप करवा वंदना देवी और मोहल्लेवासियों ने आशीर्वाद व बधाईंया देते हुए ऐसे ही मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।
सत्यार्थ न्यूज की तरफ से अपूर्वा करवा को हार्दिक बधाई