हिमांशु शर्मा
बिजनौर
नगीना देहात
खुले आम बिक रही गांव में कच्ची शराब पुलिस और आबकारी महकमा फेल
जिला बिजनौर तहसील नगीना ब्लॉक कोतवाली के ग्राम पंचायत गांव बावन सराय में खूब बिक्री होती है कच्ची शराब छापा मारने पर भी नही मिलता कोई सुराग आए दिन बढ़ती जा रही शराब की काला बाजारी काफी तेजी से युवाओं का भविष्य खराब कर रही है इसी तरह गांव बावन सराय में गुप्त रूप से बेची जाने वाली कच्ची शराब लोगों का भविष्य और जीवन दोनो संकट में डाल रही है लेकिन कोई इसका बहिस्कार नही कर रहा है आखिर क्यों नही पकड़े जाते ये लोग क्या है इन लोगों की मानसिकता थाना क्षेत्र नगीना देहात द्वारा कई बार मौकों पर छापे मारी की है आए दिन हो रही शिकायतों के बाद भी आरोपी हाथ नही लगते हैं प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन जनता जनार्दन को कोई फर्क नही पड़ता