ललितपुर : थाना बानपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री ) के साथ किया गया गिरफ्तार।


ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर पुष्पेन्द्र यादव पुत्र सन्तोष यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कैलगुवां थाना बानपुर जिला ललितपुर को आमघाट के पास जामुनी नदी के किनारे खण्डरनुमा मकान मे अवैध शस्त्र बनाते हुये गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी छोटू पुत्र नामालूम निवासी टीमकगढ़ म0प्र0 अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर नाजायज डिफेक्टेड तथा 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित व 02 अदद 12 बोर देशी तमंचा डिफेक्टेड , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 03 अदद कारतूस 12 बोर , अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री (शस्त्र फैक्टरी) बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना बानपुर में मु0अ0सं0 119/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply