Advertisement

ललितपुर : थाना बानपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री ) के साथ किया गया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि 13/05/2024 

जिला ललितपुर जगह ललितपुर 

• थाना बानपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी को मय 05 अदद अवैध तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर नाजायज डिफेक्टेड तथा 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित व 02 अदद 12 बोर देशी तमंचा डिफेक्टेड , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 03 अदद कारतूस 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री ) के साथ किया गया गिरफ्तार।

satyarath.comललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर पुष्पेन्द्र यादव पुत्र सन्तोष यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कैलगुवां थाना बानपुर जिला ललितपुर को आमघाट के पास जामुनी नदी के किनारे खण्डरनुमा मकान मे अवैध शस्त्र बनाते हुये गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी छोटू पुत्र नामालूम निवासी टीमकगढ़ म0प्र0 अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव उपरोक्त के कब्जे से 05 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर नाजायज डिफेक्टेड तथा 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित व 02 अदद 12 बोर देशी तमंचा डिफेक्टेड , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 03 अदद कारतूस 12 बोर , अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री (शस्त्र फैक्टरी) बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना बानपुर में मु0अ0सं0 119/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव उपरोक्त थाना बानपुर का हिस्ट्रीशीटर तथा टॉप 10 अपराधी है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व उम्र –

1. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र सन्तोष यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कैलगुवां थाना बानपुर जिला ललितपुर

पूँछताछ का विवरण –

अभियुक्त पुष्पेन्द्र उपरोक्त ने पूँछने पर बताया कि साहब मै अवैध रूप से शस्त्रो का निर्माण व मरम्मत करता हूँ मेरा एक संगठित गिरोह है हम लोग अवैध शस्त्रो को तैयार कर अलग-अलग राज्यो में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है दिनांक 12/13.05.2024 को रात्रि में, मै व मेरा साथी छोटू आमघाट के पास जामुनी नदी के किनारे खण्डरनुमा मकान (जिसकी ऊपरी छत नहीं है) बानपुर में अवैध देशी तमंचे तैयार व मरम्मत कर रहे थे तभी मुझे पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र तैयार करते हुये पकड़ लिया गया तथा मेरा साथी छोटू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया छोटू टीकमगढ म0प्र0 का रहने वाला है इससे ज्यादा मै उसके बारे में नही जानता हूं । हम लोग इन्ही अवैध शस्त्रों का प्रयोग कर लूटपाट की घटनाये कारित करते हैं मेरे खिलाफ थाना बानपुर तथा जनपद के अन्य थानों मे कई मुकदमे लिखे हुये है । साहब गलती हो गयी मुझे माफ कर दीजिये ।

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 19ए/05 धारा 147/148/149/307/427/323/504/506 भादवि

2. मु0अ0सं0 354ए/05 धारा 147/148/323/504/506 भादवि

3. मु.अ.सं. 382/07 धारा 387/504/506 आईपीसी

4. मु .अ.सं. 453/07 धारा 147/148/434/447/506 आईपीसी

5. मु.अ.सं. 455/07 धारा 147/148/434/447/506 आईपीसी

6. मु.अ.सं. 1172/08 धारा 3यू0पी0 गुण्डा अधि0

7. मु.अ.सं. 626/10 धारा 387/442/323/504/506 आईपीसी

8. मु.अ.सं. 38/11 धारा 3यू0पी0 गुण्डा अधि0

9. मु.अ.सं. 145/11 धारा 147/387/504/506/352/427/379 आईपीसी

10. मु.अ.सं. 431/11 धारा 455/380/504/506 आईपीसी व 3(1)(10)SC/ST Act.

11. मु.अ.सं. 242/14 धारा 147/148/452/323/504/506 आईपीसी

12. मु.अ.सं. 243/14 धारा 147/148/452/323/504/506 आईपीसी

13.मु.अ.सं. 425/15 धारा 147/148/149/352/353/186/504 /506 आईपीसी व 7CLA Act.

14.मु.अ.सं. 155/15 धारा 505(2) आईपीसी व 47/66 IT Act.

15. मु.अ.सं. 713/17 धारा 147/447/504/506 आईपीसी

16.मु.अ.सं. 255/18 धारा 452/504/506 आईपीसी

17.मु.अ.सं. 01/19 धारा 2/3 गैंग एक्ट

18.S.N. 294/19 धारा 3यू0पी0 गुण्डा अधि0

19. .मु.अ.सं. 888/21 धारा 3यू0पी0 गुण्डा अधि0

20.मु0अ0सं0 769/2021 धारा 395/397/506 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर

21. मु0अ0सं0 158/2023 धारा 3/10 गुण्डा नियन्त्रण अधि0

22. मु0अ0सं0 119/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-

05 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर नाजायज डिफेक्टेड तथा 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित व 02 अदद 12 बोर देशी तमंचा डिफेक्टेड , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज व 03 अदद कारतूस 12 बोर , अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व सामग्री (शस्त्र फैक्टरी)

अपराध करने का तरीका –

अभियुक्त द्वारा आर्थिक लाभ हेतु अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री को संचालित करना ।

गिरफ्तारी का दि0 व समय-

दि0 13.05.2024 समय करीब 00.40 बजे आमघाट के पास जामुनी नदी के किनारे खण्डरनुमा मकान थाना बानपुर, जनपद ललितपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-

1. निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ,प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर

2. उ0नि0 अतुल तिवारी , थाना बानपुर

3. उ0नि0 सर्वेश सिंह, थाना बानपुर

4. उ0नि0 दयाशंकर सिंह , थाना महरौनी

5. उ0नि0 आलोक कुमार सिंह , थाना महरौनी

6. हे0 कां0 सर्वेश कुमार , थाना बानपुर

7. का0 प्रशान्त राजपूत, थाना बानपुर

8. कां0 मनीष कुमार , थाना बानपुर

9.उ0नि0 श्री राहुल राठौर एसओजी प्रभारी मय टीम

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता बानपुर ललित नामदेव की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!